how to earn money from champcash in hindi

क्या सच में बन सकते है आप एक महीने में करोडपति ??

Champcash के बारे में आपने सुना तो होगा लेकिन आप इस बारे में कितना जानते है यह निर्भर करता है कि आपने इस बारे में कितनी Research की है वैसे हर कोई आज के जमाने में पैसे के पीछे है और जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहता है इसलिए कई लोग इस दिशा में काम कर रहे है और कुछ लोग लगता है कि यह application fake है तो इसी उलझन को दूर करने के लिए आज की इस special पोस्ट ‘Champcash Information in hindi’ के जरिये आप कुछ तथ्यों को समझ सकते है और अपनी उलझन दूर कर सकते है क्योंकि Champcash application को चलाने वाली कम्पनी भारत सरकार के Ministry Of Corporate Affairs से रजिस्टर्ड है इसलिए एक बात तो तय है कि यह fake तो नहीं है और अगर आप इसके जरिये धन कमाने की चाहत रखते है तो आपको इसके काम करने के तरीके को थोडा detail में जानना होगा तो चलिए बात करते है –

Champcash Information in hindi

Champcash क्या है – असल में यह एक Android application है जिसे इनस्टॉल करने के बाद आपको एक challenge पूरा करना होता है जिसके एवज में कम्पनी इस application के माध्यम से आपको कमीशन देती है और एक बार challenge पूरा करने के बाद आप इसके एक्टिव मेम्बर हो जाते है और उसके बाद आप दूसरे लोगों को भी whatsapp ,email या किसी और जरिये से भी उन्हें refer करके challenge पूरा करने को कह सकते है और जब वो आपके द्वारा refer होने के बाद challenge को पूरा करते है तो उन्हें जो कमिशन मिलता है उसमे से भी आपको कुछ शेयर मिलता है और जब वो लोग जिन्हें अपने refer किया है आगे किसी को refer करते है तो भी आपको आगे वाले तमाम मेम्बर की कमाई में से कुछ हिस्सा मिलता है और यह आगे वाले 7 members तक होता है |  इसमें होने वाली कमाई को आप इस तरह से समझ सकते है |
Earning with Champcash – नीचे एक चार्ट दिया गया है जिसमे अगर हम “ ये मानकर चले कि एक आदमी के जोइनिंग करवाने पर अगर आपको 40 रूपये कमीशन मिलता है तो आगे जुड़ने वाले members के लिए आपको किस तरह से पैसे जो है वो मिलेंगे | यकीन मानिये अगर आप मेहनत के साथ काम करते है तो आप कुछ ही महीनो में करोडपति भी बन सकते है लेकिन ये जरुरी है कि आपने अपनी मेहनत करने में कोई कमी नहीं रखी क्योंकि मैं ऐसे कई लोगो को जानता हूँ जो इस application की मदद से अब तक लाखों कमा चुके है |

Champcash पर काम कैसे शुरू करें – यह करने के लिए कुछ सिम्पल से स्टेप्स है जो आपको फॉलो करने होते है जिसके लिए निम्न बिंदु है जो आपकी सहायता के लिए दिए हुए है –
  • सबसे पहले आपको गूगल प्लेस्टोर से आपको “ Champcash “ application डाउनलोड करनी है | आप इसे निम्नं लिंक के जरिये भी कर सकते है https://play.google.com/store/apps/details?id=champcash.com&hl=en
  • इस लिंक या गूगल प्लेस्टोर से Champcash application को डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ बेसिक नये account को बनाने के लिए signup करना है और उसके बाद आपको नीचे दी गयी इमेज के अनुसार refer code को डालने के लिए पूछा जायेगा जिसमे आपको Champcash sponsor id डालनी है जिसे refer code भी कहते है इसके बिना आप account नहीं बना पाएंगे |
  • refer id की जगह आप “838554“ डाले और इसके बाद अपने account को create करें |
  • जैसे ही आपका account बनेगा एक ऑडियो प्ले होगा जिसे सुनकर आपको कुछ और जानकारी भी मिल जाएगी |
  • इसके बाद आपको जो सबसे पहले करना है वो है कि आपको एक challenge पूरा करना है और वो है कुछ application नीचे दी होंगी जिन पर इनस्टॉल का बटन दिया होता है आपको एक एक करके वो application डाउनलोड करनी है लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि application वंहा से क्लिक करके ही डाउनलोड करनी है सीधा गूगल प्लेस्टोर से नहीं करनी |
  • Application install करने के लिए जैसे ही आप इनस्टॉल बटन पर क्लिक करते है उस application के डाउनलोड करने के बाद आपके द्वारा किये जाने वाले कदमो के बारे में आपको जानकारी दे दी जाएगी जैसे कि किसी भी application को डाउनलोड करने के बाद आपको उसमे रजिस्टर करना है और उसे कम से कम 1 मिनट तक खोल कर रखता है और उसे कुछ दिन दिए होंगे उतने दिन तक फ़ोन से uninstall नहीं करना है आदि |
  • जब आप अपना challenge पूरा कर लेते है उसके बाद आपको बस एक काम करना है कि आप्शनस में जाने के बाद “ Invite & Earn “ का विकल्प होता है वंहा पर क्लिक करके आप whatsapp या ईमेल के माध्यम से अपने दोस्तों को या दूसरे जानकार लोगो को refer कर सकते है | जब आप उन्हें refer करते है और वो आपके refer के द्वारा जुड़ जाते है तो उनके द्वारा पूरे किये जाने वाले challenge की वजह से आपको भी ऊपर दिए गये चार्ट के अनुसार पैसे मिलते है और वो आपके champcash के account में ज जमा होते जाते है जिसे $10 होने के बाद आप bank में अपने अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है |
तो इस तरह ये यह काम करता है champcash के बारे में एक बात आपको जान लेनी जरुरी है कि किसी भी लिहाज से देखें तो यह कोई fake company नहीं है बस आपको एक चीज का ध्यान रखना है कि आपके द्वारा किसी भी तरह के शॉर्टकट का इस्तेमाल नहीं किया  गया हो क्योंकि कुछ लोग एक ही wifi पर जुड़े रहकर अपने ही फ़ोन पर refer करके पैसे कमाने की कोशिश करते है जो कि डिटेक्ट हो जाता है और आपके account को बंद किया जा सकता है |
क्यों देती है champcash पैसे – यह एक महत्वपूर्ण सवाल है जो आपके मन भी आया होगा तो चलिए इसी बारे में कुछ चीजे क्लियर कर लेते है असल में यह एक तरह का बिज़नस मॉडल है जिसमे कंपनी ने कुछ apps के साथ समझौता किया होता है क्योंकि बहुत सी apps बनाने वाली कंपनीज को ग्राहक चाहिए होते है और ऐसा करने के लिए वो विज्ञापनों पर ढेरों रूपये खर्च करती है और यह बिज़नस का ही एक हिस्सा है | ऐसे में champcash ऐसी कंपनिया जो नये ग्राहक चाहती है उनसे tie-up करती है और अपने platform पर उन application को इनस्टॉल के लिए लिस्ट करती है और जब कोई chamcash इस्तेमाल करने वाला यूजर उन apps को डाउनलोड करता है तो उस app की कम्पनी champcash को एक निश्चित रकम देती है क्योंकि user ने champcash का इस्तेमाल करते हुए वो application डाउनलोड की है और ऐसे में champcash अपने मुनाफे के हिस्से को अपने पास रखते हुए उस राशी का कुछ प्रतिशत हिस्सा अपने user में बाँट देता है | तो इस तरह कम्पनी जो अपनी apps champcash के सहारे डाउनलोड करवाती है उन्हें नये ग्राहक मिलते है और champcash को भी मुनाफा होता है और उसे इस्तेमाल करने वाले लोगो को भी कुछ निश्चित रकम कमीशन के तौर पर दी जाती है और इस तरह यह क्रम चलता है |

Champcash को इस्तेमाल करते हुए ये बातें रखें ध्यान में 

  • कोई भी ट्रिक या शॉर्टकट इस्तेमाल नहीं करें क्योंकि तकनीक आपकी यह चोरी पकड़ लेती है और ऐसे में आपका account ब्लॉक कर दिया जायेगा |
  • अगर आप अपने दोनों नंबर पर champcash करना ही चाहते है तो इस बात का ध्यान रखें कि दोनों एक ही नेटवर्क पर नहीं हो क्योंकि ऐसे में आपकी चोरी पकड़ी जाएगी |  वैसे अगर लालच के लिए ऐसा नहीं करें तो ही बेहतर होगा क्योंकि आप बस यही करें कि अधिक से अधिक लोगो को इसके लिए refer करें और उन्हें प्रभावी तरीके से इस बात के लिए राजी करें कि बस सही से काम करें और उन्हें इस बात का यकीन हो जाये कि आप जो कह रहे है वो वाकई में सही है |
  • अगर इसके बाद भी कोई समस्या आ रही हो तो आप हमे नीचे कमेन्ट के माध्यम से बता सकते है |
जैसा हमने आपको ऊपर कहा कि अगर आप चाहे तो महीने भर में या कुछ एक महीनों में करोडपति बन सकते है तो मेरा जवाब है हाँ ऐसा संभव है लेकिन यह तभी संभव है जब आप मेहनत भी तो उसी के लेवल की करें क्योंकि अगर आप जल्दी से जल्दी कुछ पाना चाहते है तो समय के अंतराल को भरने के लिए आपको मेहनत कई गुना करनी पड़ती है तब जाके आप बहुत कम समय में कुछ करने लायक होते है तो मैं अंतिम रूप से यही कहना चाहता हूँ कि हाँ बेशक आप इसके जरिये लाखों कमा सकते है लेकिन उसके अनुपात की मेहनत करने की हिम्मत भी रखिये …आखिर पैसे पेड़ पर नहीं ऊगते भाई .
तो यह है Champcash Information in hindi और अधिक जानकारी के लिए आप नीचे कमेन्ट करके अपने सवाल पूछ सकते है और साथ ही हमारी वेबसाइट से hindi update पाने के लिए आप हमें फेसबुक पर फॉलो कर सकते है या हमसे ईमेल सब्सक्रिप्शन भी ले सकते है 


अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे।

अगर पोस्ट अच्छा लगा तो हमारे YouTube Channel को अभी Subscribe कर लीजिये !!

Comments

Popular posts from this blog

Ludo Victor Referral Code Paytm Cash Loot

जानें क्या है डिजिटल मार्केटिंग

Top 5 Best Free Recharge App For Android phone 2019 In Hindi