Posts

Showing posts with the label happen app

क्या है डेटिंग एप्लिकेशन हैपन

Image
क्या है डेटिंग एप्लिकेशन हैपन लोकेशन बेस्ट डेटिंग एप्लिकेशन टिंडर विश्व भर में बेहद ही लोकप्रिय है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने लिए डेटिंग पार्टनर की तलाश कर सकते हैं। परंतु हाल में एक और डेटिंग एप्लिकेशन बेहद की लोकप्रिय हुआ है। इस एप्लिकेशन का नाम है हैपन। ऐसे में सवाल यही है कि ​क्या हैपन एप्लिकेशन टिंडर से बेहतर है? आइए जानें। अगर आपको हैपन App को विडियो के माध्यम से जानना है तो विडियो पे क्लिक करे  हैपन एप्लिकेशन कार्य करने का तरीका बहुत हद तक टिंडर के समान है। यहां आपको अपने फेसबुक प्राफाइल के माध्यम से लॉगइन करना होता है। हालांकि आपके फेसबुक पेज की जानकारी हैपेन अपने पेज पर शेयर नहीं करता है। यहां सिर्फ आपका नाम और आयु सम्बं​धी जानकारियां आती हैं। डेटिंग की शुरुआत के लिए आपको आयु और जेंडर ;लिंगद्ध का चुनाव करना होता है। इसके बाद ​जीपीएस आपकी लोकेशन के अनुसार नजदीकी लोगों की जानकारी देता है जो डेटिंग में इंटरस्टेड हैं। लिस्ट में उसी आयु और लिंग के अनुसार लोग आएंगे जिनका आपने चुनाव किया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि हैपन एप्लिकेशन आपको डेटिंग पार...