क्या है डेटिंग एप्लिकेशन हैपन
क्या है डेटिंग एप्लिकेशन हैपन
लोकेशन बेस्ट डेटिंग एप्लिकेशन टिंडर विश्व भर में बेहद ही लोकप्रिय है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपने लिए डेटिंग पार्टनर की तलाश कर सकते हैं। परंतु हाल में एक और डेटिंग एप्लिकेशन बेहद की लोकप्रिय हुआ है। इस एप्लिकेशन का नाम है हैपन। ऐसे में सवाल यही है कि क्या हैपन एप्लिकेशन टिंडर से बेहतर है? आइए जानें।
अगर आपको हैपन App को विडियो के माध्यम से जानना है तो विडियो पे क्लिक करे
अगर आपको हैपन App को विडियो के माध्यम से जानना है तो विडियो पे क्लिक करे
हैपन एप्लिकेशन कार्य करने का तरीका बहुत हद तक टिंडर के समान है। यहां आपको अपने फेसबुक प्राफाइल के माध्यम से लॉगइन करना होता है। हालांकि आपके फेसबुक पेज की जानकारी हैपेन अपने पेज पर शेयर नहीं करता है। यहां सिर्फ आपका नाम और आयु सम्बंधी जानकारियां आती हैं।
डेटिंग की शुरुआत के लिए आपको आयु और जेंडर ;लिंगद्ध का चुनाव करना होता है। इसके बाद जीपीएस आपकी लोकेशन के अनुसार नजदीकी लोगों की जानकारी देता है जो डेटिंग में इंटरस्टेड हैं। लिस्ट में उसी आयु और लिंग के अनुसार लोग आएंगे जिनका आपने चुनाव किया है।
वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि हैपन एप्लिकेशन आपको डेटिंग पार्टनर की लिस्ट के साथ लोकेशन के अनुसार यह भी जानकारी देगा कि किसी रास्ते से आप दोनों गुजर चुके हैं। वहीं फोटो और पेशे की भी जानकारी दी जाएगी।
यदि आपको कोई पार्टनर पसंद आता है तो आप वहीं दिए गए लाल दिल पर टच कर सकते हैं। उधर से क्रश आ गया तो समझें कि पार्टनर से स्विकृति दे दी है। डेटिंग की स्विकृति मिलते आप एक दूसरे के साथ मैसेजिंग कर सकते हैं। हालांकि यदि स्विकृति मिलने के लिए आप समय नहीं लगाना चाहते तो चार्म भेज सकते हैं। इसके बाद भी यदि क्रश नहीं मिला तो आप समझ सकते हैं कि दूसरा पार्टनर आपमें रुचि नहीं दिखा रहा है। हैपन एप्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
टिंडर
जहां तक टिंडर की बात है तो लोकेशन के आधार पर ही यह डेटिंग पार्टनर की जानकारी देता है। इसमें भी आपको फेसबुक अकाउंट से लॉगिन करना होता है। टिंडर आपको उम्र और जेंडर जो आपने सलेक्ट कर रखा है उसी के आधार पर डेटिंग पार्टनर की लिस्ट देता है लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि आपमें और डेटिंग पार्टनर में कुछ समानता हो।
पंरतु हैपन में ऐसा नहीं है। यह एप्लिकेशन पार्नर में कुछ समानाता होने पर ही लिस्ट बनाता है। जैसे आप एक पब में जाते हों, एक जैसी जगह पर घुमना पसंद हो या फिर एक जैसे शौक रखते हों।
वहीं टिंडर में डेटिंग के लिए लिस्ट लंबी मिलेगी। यह आपको बड़े लोकेशन के आधार पर बताता है जबकि हैपन ज्यादा नजदीक की जानकारी देता है। ऐसे में लिस्ट में लोगों की संख्या थोड़ी कम होती है।
वहीं टिंडर में खास बात यह कही जाएगी कि इसका उपभोक्ता आधार बहुत बड़ा है ऐसे में आपके पास विकल्प ज्यादा होंगे। वहीं हैपेन की अपेक्षा ज्यादा देशो में टिंडर के उपभोक्ता है। इन वजह से आपके पास डेटिंग की लिस्ट लंबी होगी। जबकि हैपेन की यह कमी है। हैपन एप्स डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
Comments
Post a Comment